MP News: इंदौर में बीएससी छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान; इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- "मैं न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान"

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले छात्र ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उसने लिखा- "मेरे जैसा इंसान किसी का नहीं। मैं न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान। इसलिए अब मैं यह कदम उठा रहा हूं।"

कॉलेज फंक्शन में शामिल होने के बाद उठाया आत्मघाती कदम

घटना शनिवार दोपहर की है। मृतक छात्र की पहचान मयूर राजपूत (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था। पुलिस के अनुसार, शनिवार को कॉलेज में एक फंक्शन आयोजित किया गया था, जिसमें मयूर ने भी भाग लिया। कुछ समय बाद वह कॉलेज की छत पर गया और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखी घटना, डिप्रेशन में था छात्र

घटना के बाद छात्रों और प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। द्वारकापुरी थाना प्रभारी राहुल राजपूत के मुताबिक, मयूर के गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मयूर पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था और मानसिक तनाव झेल रहा था।

सोशल मीडिया पोस्ट से झलका मानसिक संघर्ष

मयूर ने आत्महत्या से पहले जो इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, उसमें उसने यह स्पष्ट किया कि वह अपने करीबी लोगों को खुश नहीं रख पाया। इससे साफ जाहिर होता है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था, लेकिन उसने अपने संघर्ष को किसी से साझा नहीं किया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं छात्र किसी व्यक्तिगत समस्या या अन्य दबावों से परेशान तो नहीं था।

Post a Comment

Previous Post Next Post