दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरगी डेम के पुल घाट पर स्नान के दौरान बैंगलोर निवासी एक युवक लापता हो गया। पुलिस और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
थाना बरगी चौकी बरगीनगर में सिद्धालिंगैय्या हीरामठ (40), निवासी कामाख्या, बैंगलोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दोस्त और भांजे अभिषेक आरासनाल (40) के साथ प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए गया था। गत दिवस कुंभ से लौटते समय वे बरगी डेम पुल घाट पर स्नान करने के लिए रुके।
सुबह करीब 10:30 बजे सभी लोग स्नान कर चुके थे। अभिषेक ने एक बार तैरकर वापस आने के बाद फिर से पानी में जाने का फैसला किया, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। आखिरी बार उसे 30-40 फीट दूर तक देखा गया, उसके बाद वह लापता हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय गोताखोरों और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।