Jabalpur News: बनखेड़ी सरपंच 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम पंचायत बनखेड़ी के सरपंच कमल प्रसाद पटेल को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सरपंच ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अगली किस्त जारी करने के बदले फरियादी से रिश्वत की मांग की थी।

प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त के बदले मांगी रिश्वत

ग्राम बनखेड़ी तिगड्डा निवासी नागराज को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मार्च 2025 में पहली किस्त मिल चुकी थी। अगली किस्त पाने के लिए सरपंच और सचिव के हस्ताक्षर जरूरी थे, लेकिन सरपंच कमल प्रसाद पटेल ने इसके लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग ली।

नागराज साइकिल पंचर की दुकान चलाता है और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण रिश्वत देने में असमर्थ था। उसने सरपंच से बार-बार आग्रह किया कि राशि मिलने के बाद ही पैसे देगा, लेकिन सरपंच ने चेतावनी दी कि बिना रिश्वत दिए आवास योजना की राशि नहीं मिलेगी।

लोकायुक्त ने रची योजना, रंगे हाथ पकड़ा

नागराज ने इस रिश्वतखोरी की शिकायत बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की। जांच में आरोप सही पाए गए। गुरुवार दोपहर नागराज ने सरपंच को अपनी पंचर की दुकान पर पैसे लेने बुलाया। जैसे ही सरपंच ने रिश्वत की राशि ली, लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

गांव में मचा हड़कंप, लोकायुक्त ने लिया हिरासत में

गिरफ्तारी के बाद गांव में भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस आरोपी सरपंच को सर्किट हाउस-2 लेकर पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post