Ujjain News: बड़नगर में ड्रॉप बॉल प्रतियोगिता के दौरान मधुमक्खियों का हमला, मुंबई के खिलाड़ियों सहित 8 लोग घायल

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। बड़नगर के सीएम राइज स्कूल में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की अमेच्योर ड्रॉप बॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में मुंबई और उज्जैन के कुल 8 खिलाड़ी व कोच घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अचानक हुआ मधुमक्खियों का हमला

शनिवार शाम करीब 4 बजे जब मंचीय कार्यक्रम चल रहा था, तभी भाषण के दौरान कार्यक्रम स्थल के पीछे से मधुमक्खियों का झुंड आया और वहां उपस्थित खिलाड़ियों, कोच और अतिथियों पर हमला कर दिया। घटना के बाद खिलाड़ियों और दर्शकों में भगदड़ मच गई, जिससे कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ा।

मधुमक्खियों के हमले में घायल होने वालों में शामिल हैं:

कोच सुनील लीलाराम (मुंबई)

खिलाड़ी दीपक मक्कर (मुंबई)

राज सिंह संधू (मुंबई)

पूजा राठौर (उज्जैन)

मनस्वी थाना (मुंबई)

रानी चौधरी (मुंबई)

अन्य दो खिलाड़ी (नाम स्पष्ट नहीं)

सभी घायलों को संस्कृत चिकित्सालय, बड़नगर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

विधायक पहुंचे हाल जानने

घटना की सूचना मिलते ही विधायक जितेंद्र पंड्या अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंगिया ने बताया कि जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ, मधुमक्खियों का हमला हो गया, जिससे पूरे आयोजन में हड़कंप मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post