Jabalpur News: प्रभु येशु के दुख भोग का चालीसा व्रत का शुभारंभसांसारिक दिखावे से दूर रखता है उपवास

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सदर स्तिथ सेन्ट पीटर एन्ड पॉल कैथेड्रल गिरिजा घर में प्रभु येशु के पवित्र दुःख भोग के चालीसे का शुभारंभ हुआ। ज्ञात हो कि 5 मार्च से समस्त दुनिया का ईसाई समुदाय प्रभु येशु के 40 दिनों के पवित्र दुखभोग को बड़ी ही भक्ति भावना के साथ व्रत के रूप में मनाता है। 

आज से पवित्र राख बुध की भक्ति मय प्राथना के साथ जबलपुर के गिरीजा घरों में वशेष प्राथना के साथ पर्व आरम्भ हुआ। आज से अगले 40 दिनों तक समस्त ईसाई समुदाय उपवास और भक्ति में लीन रहेगा। 

आज का प्रमुख मिस्सा सदर स्थित सेन्ट पीटर एंड पॉल चर्च में चढ़ाया गया, जिसमें पल्ली प्रमुख डॉ फादर डेविस जॉर्ज ने अपने उपदेश में कहा की मानव शरीर मिट्टी का बना है और एक दिन मिट्टी में मिल जायेगा। इसलिए हमें सांसारिक दिखाबे से दूर रह कर प्रभु की भक्ति में उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। आज के पवित्र मिस्सा में सह पल्ली पुरोहित जोनास मरकाम, सेन्ट अलोसिश कॉलेज के प्राचार्य डॉ बेन अंटोंन, सेन्ट अलोसिश स्कूल के प्राचार्य डेविस वी, फादर खीस्त राज उपस्थित रहे। 

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में पल्ली सचिव फेलेक्स बारला, जॉन डेविड, मनोज अन्थोनी, फ्रांसीस जेवियर, राजा बर्नाड, डोमनिक नाजरत, जूसिया, क्रिस्टोफर नरोन्हा आदि की भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post