ओडिशा के कटक में बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरीः 1 यात्री की मौत, 8 घायल

दैनिक सांध्य बन्धु भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक में रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) के 11 AC कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। हादसा सुबह 11:54 बजे मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास निरगुंडी स्टेशन के नजदीक हुआ। 

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, घायलों की हालत स्थिर 

कटक के जिला मजिस्ट्रेट दत्तात्रेय शिंदे ने हादसे में एक यात्री की मौत की पुष्टि की है। घायलों को श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज (SCBMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। भीषण गर्मी के कारण कुछ यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें घटनास्थल पर ही हेल्थ कैंप में प्राथमिक उपचार दिया गया। 

ट्रेन सेवा पर असर, तीन ट्रेन डायवर्ट 

दुर्घटना के कारण तीन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। इनमें धौली एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और पुरुलिया एक्सप्रेस शामिल हैं। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अप लाइन को बहाल कर दिया गया है, जबकि डाउन लाइन पर अभी परिचालन शुरू करने के लिए ऑपरेशन जारी है। 

फंसे यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन रवाना 

रेलवे प्रशासन ने दुर्घटना के कारण फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। यह ट्रेन शाम 5:05 बजे घटनास्थल से रवाना हुई। 

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हादसे पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि उनके राज्य के दो नागरिक भी हादसे में घायल हुए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। 

22 जनवरी को हुआ था बड़ा ट्रेन हादसा 

इससे पहले 22 जनवरी को महाराष्ट्र के जलगांव में लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post