दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन का गेट मंगलवार दोपहर करीब सवा घंटे तक बंद रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नाराज लोगों ने जब गेटमैन से कारण पूछा तो उसने इसे "टेक्निकल फॉल्ट" बताया।
गेट बंद होने से यातायात बाधित
दोपहर करीब 2:15 बजे एक ट्रेन के गुजरने के बाद भी रेलवे गेट नहीं खुला। काफी देर तक इंतजार के बाद जब लोगों ने गेटमैन से गेट खोलने की मांग की, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। गुस्साए लोगों ने गेटमैन को घेर लिया, तब उसने कहा कि "तकनीकी खराबी" के कारण गेट नहीं खुल रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने शुरू की जांच
करीब सवा घंटे बाद गेट खुला, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। इसी दौरान भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन में एक मालगाड़ी बैक होने लगी, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। लोगों ने तुरंत गेटमैन को चेतावनी दी, जिसके बाद उसने फिर से गेट बंद किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रेलवे गेट 24 घंटे में करीब 8-10 घंटे तक बंद रहता है, जिससे आवागमन बाधित होता है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिर गेट इतनी देर तक क्यों बंद रहा।