दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा अनुभाग अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से बसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोसलपुर क्षेत्र में कई ऐसे परिवार बिना किसी पहचान पत्र के रह रहे हैं, जिनका आपराधिक इतिहास रहा है। लगातार हो रही चोरी, लूट और अवैध शराब बिक्री की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया।
एसडीओपी पारुल शर्मा के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस टीम ने इलाके में छापेमारी की। इस दौरान करीब 60 परिवार ऐसे पाए गए जिनके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं था। इसके अलावा, 150 किलो महुआ लाहन भी बरामद किया गया, जो अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।
Tags
jabalpur