News Update: जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने आईटीआई कटनी में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 (बाबू) संदीप कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी बाबू ने 10 वर्षों की वेतन वृद्धि के एरियर भुगतान के एवज में ₹6000 की रिश्वत मांगी थी।

रांझी, जबलपुर निवासी आनंद चौधरी, जो कि आईटीआई कटनी में प्रशिक्षण अधिकारी (T.O.) के पद पर कार्यरत हैं, ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी बाबू ने ₹8,50,000 की एरियर राशि का बिल तैयार करने और भुगतान कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद 4 मार्च को कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप कुमार को शासकीय कार्यालय में ₹5000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post