दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश में धान घोटाले को लेकर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश के 8 जिलों की 38 सहकारी समितियों में हुए फर्जीवाड़े के मामले में 145 लोगों के खिलाफ 38 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन पर धान खरीदी में अनियमितता कर सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
शकुंतला देवी राइस मिल पर बड़ी कार्रवाई
जांच में सिवनी जिले की शकुंतला देवी राइस मिल में भी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद इसके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया। टीम ने 25 मार्च को मौके पर पहुंचकर जांच की और पाया कि वर्ष 2024-25 में मिलिंग हेतु प्राप्त धान में 3,184 क्विंटल धान/चावल की हेराफेरी की गई थी। इसके अलावा, मिल में मिले 4,594 बोरियों में 2,297 क्विंटल चावल हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और उड़ीसा से लाया गया था।
इसी तरह, बालाघाट जिले में भी अनियमितताएं उजागर हुईं, जहां 28,590 किलोग्राम चावल से भरा वाहन जब्त किया गया। EOW ने शकुंतला देवी राइस मिल, भुरकलखापा (सिवनी) के मालिक आशीष अग्रवाल के विरुद्ध धारा 316(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8 जिलों की 38 समितियों में घोटाले का खुलासा
धान घोटाले में जिन समितियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
सीधी: संतोषी महिला स्वसहायता समूह, सेवा सहकारी समिति अमिरति, कुबेर वेयर हाउस अमिरति, सेवा सहकारी समिति बाघड़, टीक-टकला संतोषी महिला स्वसहायता समूह, सेवा सहकारी समिति चंदवाही
बालाघाट: आदिम जाति सेवा सहकारी समितियां (मोहगांव, उकवा, कुमादेही, चरेगांव, टाकाबर्रा, नांदी तिरोड़ी, भंडेरी, अरेरा, करंजा, सिवनी कलांसारद, चिखला सालेटेका, बम्हनी, हरदोली, धनकोषा, बोधवा, महकेपार, परसवाड़ा, बैरलाजी, कटोरी, मोहगांवघाट, सालेवीं, रामपायली, भजियावंड, टेकाड़ीघाट)
सतना: सहकारी संस्था दलदल, उपार्जन केंद्र हिंरोदी
मैहर: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भदनपुर, सेवा सहकारी समिति जरोहा मनकीसर
डिंडोरी: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सरहरी
सागर: प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छिरारी
पन्ना: संन्यासी बाबा स्वसहायता समूह ग्राम बोरी साहनगर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिसानी
सिवनी: शकुंतला देवी राइस मिल भुरकलखापा
EOW की इस कार्रवाई के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है। घोटाले में संलिप्त लोगों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।