दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें अब और तेज हो गई हैं। होली के अवसर पर एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर निशांत कुमार ने जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जिससे उनके राजनीतिक सक्रियता को लेकर चर्चाएं गर्म हो गई हैं।
निशांत कुमार की तस्वीरें, जिनमें जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मंत्री विजय चौधरी उनके साथ नजर आ रहे हैं, इस ओर संकेत कर रही हैं कि वह राजनीति में कदम रखने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उनकी ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनका राजनीतिक सफर अब औपचारिकता भर है।
जेडीयू के वरिष्ठ नेता जय कुमार सिंह ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निशांत कुमार में नेतृत्व के सभी गुण मौजूद हैं और पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह राजनीति में आएं और चुनाव लड़ें। उनके अनुसार, निशांत कुमार "सीएम मटेरियल" हैं और उनके आने से जेडीयू को मजबूती मिलेगी।
अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या नीतीश कुमार खुद अपने बेटे की राजनीति में एंट्री को हरी झंडी देंगे या नहीं। हालांकि, जिस तरह से जेडीयू के बड़े नेता उनके साथ नजर आए, उससे यह साफ संकेत मिलता है कि निशांत कुमार जल्द ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।