दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लगातार हो रहे सड़क हादसों के बावजूद तेज रफ्तार पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे में बारात से लौट रहे तीन युवकों की तेज रफ्तार बाइक आयशर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक में फंस गई और ट्रक के साथ घिसटती चली गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना खितौला थाना क्षेत्र के सरदा गांव की है, जहां रविवार सुबह करीब 5 बजे कुर्रे रोड के मोड़ पर यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान सत्तू पिता सीताराम कोल (20 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण कोल (35 वर्ष) पिता बसंत कोल और किशन कोल (33 वर्ष) पिता बल्दन कोल, तीनों उमरिया पान निवासी हैं।
हादसे के तुरंत बाद घायलों को सिहोरा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक शनिवार रात सरदा गांव में एक बारात में शामिल होने आए थे और रविवार सुबह लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक आयशर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक में फंस गई और ट्रक के साथ घसीटते हुए सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चला गया।
बाइक की हालत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी भीषण थी। इस दर्दनाक हादसे में सत्तू कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
रफ्तार पर कब लगेगी लगाम?
इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरे को उजागर कर दिया है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों के बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।