News Update: अवैध खनन मामले में भाजपा नेता मोइन खान पर 24.50 करोड़ का जुर्माना

दैनिक सांध्य बन्धु टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में प्रशासन ने भाजपा नेता मोइन खान पर अवैध खनन के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने खान पर 24 करोड़ 50 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है और उनके 3 डंपर, 1 जेसीबी और एक क्रेशर जब्त कर लिया है।

अवैध खनन का आरोप

मोइन खान और उनके साथी निखिल उप्प पर आरोप है कि उन्होंने लीज खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से खनन जारी रखा। कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम और खनिज विभाग ने प्रेमपुरा गांव स्थित उनके क्रेशर पर छापा मारा, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

फर्जी कॉल सेंटर मामले में भी आरोपी

मोइन खान का नाम भोपाल के ऐशबाग थाना इलाके में पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर से भी जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह इस फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी अफजल का साला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अफजल द्वारा किए गए धोखाधड़ी के पैसों को मोइन खान अपने व्यवसाय में निवेश करता था।

भाजपा से निष्कासन

इस मामले के सामने आते ही भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत ने मोइन खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। भाजपा ने साफ किया है कि पार्टी भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों को लेकर कठोर रुख अपनाए हुए है और ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई

टीकमगढ़ प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं, मोइन खान अभी फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post