Gwalior News: भाजपा नेता की कारों में तोड़फोड़

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के शिव नगर कुम्हारपुरा में आधी रात को एक सिरफिरे ने भाजपा नेता देवेंद्र कटारे और उनके मित्र अविनाश तिवारी की कारों में तोड़फोड़ कर दी। इसके अलावा, दो लोडिंग वाहनों से सामान भी चोरी कर लिया गया।

देवेंद्र कटारे रात में घूमकर घर लौटे थे। उन्होंने अपनी कार पार्क की और खाना खाने के बाद सो गए। सुबह जब जागे, तो उन्होंने अपनी और अपने मित्र की कार को क्षतिग्रस्त पाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर एक संदिग्ध युवक कारों के पास जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है, लेकिन वह अभी फरार है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post