Jabalpur News: इंडिया गठबंधन पर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य का हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने जबलपुर दौरे के दौरान इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल राजनीतिक स्वार्थ के चलते जनता को गुमराह कर रहे हैं और भाषा के नाम पर समाज को विभाजित करने की साजिश कर रहे हैं।

लाल सिंह आर्य ने विशेष रूप से तेलंगाना के मुख्यमंत्री स्टेनली को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाषा के आधार पर समाज को बांटने की राजनीति सही नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि देश की हर भाषा का सम्मान किया जाएगा।

लव जिहाद के मुद्दे पर बोलते हुए लाल सिंह आर्य ने मध्य प्रदेश सरकार के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि धोखे से धर्म परिवर्तन कराना हत्या से भी बड़ा अपराध है और ऐसे अपराधियों को मृत्युदंड देना उचित है।

रजक और कुम्हार समाज की मांगों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में रजक समाज पहले से ही एससी श्रेणी में शामिल है। केंद्र सरकार रजक और कुम्हार समाज को एससी-एसटी श्रेणी में शामिल करने की मांग पर विचार कर रही है।

लाल सिंह आर्य ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है और अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post