दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। काईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ज्योति इनर जोन, गंजीपुरा के सामने भीष्म मनवानी नामक व्यक्ति इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर अवैध सट्टा खिला रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां भीष्म मनवानी (52 वर्ष), निवासी नेपियर टाउन, मदनमहल, दो मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाते पाया गया। जांच में उसके सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल में "हंटर एक्सचेंज" आईडी में ₹71,953.95 का बैलेंस और आईटेल मोबाइल में "777 बेट फोर विन" आईडी में ₹57,490 का बैलेंस मिला।
आरोपी के कब्जे से दोनों मोबाइल फोन और ₹19,500 नगद जब्त किए गए। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना लार्डगंज में धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।