Jabalpur News: रेलवे पुल नंबर दो पर फिर फंसी बस, यातायात बाधित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे पुल नंबर दो पर हाल ही में हाइट गेज का सुधार कार्य किया गया था, लेकिन इसके बावजूद आज शाम को एक बस उसी पुल में फंस गई। इस घटना के चलते पुल के दोनों ओर यातायात बाधित हो गया, जिससे यात्रियों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बस फंसते ही लगा जाम, यातायात प्रभावित

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जबलपुर से मंडल जा रही एक बस रेलवे पुल से गुजरने के दौरान उसमें फंस गई। बस की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह पुल के नीचे अटक गई और आगे बढ़ने में असमर्थ हो गई। इस दौरान पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे सड़क पर भारी जाम की स्थिति बन गई।

हवा निकालकर बस को निकालने का प्रयास

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बस चालक और स्थानीय लोग बस के टायरों की हवा निकालने की कोशिश करने लगे, ताकि उसकी ऊंचाई कम हो जाए और उसे पुल के नीचे से निकाला जा सके। इस प्रक्रिया में काफी समय लग गया, जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित होता रहा।

कल ही हुआ था हाइट गेज का सुधार

गौरतलब है कि कल ही रेलवे प्रशासन ने इस पुल के हाइट गेज का सुधार कार्य किया था, ताकि बड़े वाहन यहां से आसानी से गुजर सकें। लेकिन सुधार कार्य के बावजूद बस का पुल में फंस जाना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल पर पहले भी कई बार बड़े वाहन फंस चुके हैं, लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि पुल की ऊंचाई का सही तरीके से आकलन नहीं किया गया, जिससे ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि हाइट गेज का सही निर्धारण किया जाए और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

यातायात बहाल करने में लगा समय

काफी मशक्कत के बाद बस के टायरों की हवा निकालकर उसे पुल से बाहर निकाला गया। इसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ, लेकिन इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post