Jabalpur News: जन्मदिन के जश्न में हर्ष फायरिंग करने वालों पर मामला दर्ज, रामरुद्र यादव सहित दो अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर खमरिया क्षेत्र में एक बदमाश रामरूद्र यादव के जन्मदिन जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। डुमना मार्ग स्थित एक मैगी प्वाइंट पर यादव और उसके गुर्गों ने अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग की। वीडियो में दिखा कि एक गुर्गे ने खुद गोलियां दागीं और फिर तमंचा रामरूद्र यादव को थमा दिया, जिसने दनादन दो गोलियां चलाईं। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर रामरुद्र यादव और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और उनकी तलाश जारी है। रामरूद्र यादव पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और तिलवारा, गढ़ा और चरगवां थानों में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह अवैध खनन में भी सक्रिय है। 

राजनीतिक पैरवी भी बेअसर 

जब पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही थी, तब एक भाजपा युवा मोर्चा नेता पैरवी करने पहुंचा, लेकिन वायरल वीडियो के कारण पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मामला दर्ज कर लिया। खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने पुष्टि की कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रामरूद्र यादव और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 

सोशल मीडिया बना सबूत, अब होगी कड़ी कार्रवाई 

थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पे के अनुसार रामरूद्र यादव का खौफ उसके इलाके में पहले से था, लेकिन अब वायरल वीडियो के चलते पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हथियार लायसेंसी हैं या अवैध हथियार हैं और यह आरोपियों के पास कैसे पहुंचे। यदि यह हथियार लायसेंसी पाए जाते हैं तो लायसेंस धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post