Jabalpur News: विक्रमोत्सव में सनातन संस्कृति का जश्न, युवाओं को सनातन परंपरा से जोड़ने का प्रयास

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में विक्रमोत्सव का आयोजन पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में नव वर्ष विक्रम संवत और गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में सनातन संस्कृति के महत्व को रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ केंट विधायक अशोक रोहाणी और पाटन विधायक अजय विश्नोई ने भी पूजन में भाग लिया। इस अवसर पर ब्रह्म ध्वजा फहराई गई और बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया।

मंत्री राकेश सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि 26 फरवरी से प्रारंभ हुए इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को सनातन परंपरा और संस्कृति से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारी गौरवशाली परंपराओं को संजोने और नई पीढ़ी को उनके महत्व से अवगत कराने का प्रयास है। कार्यक्रम में नृत्य और लघु नाटिकाओं की सुंदर प्रस्तुतियां भी हुईं, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं।

इसी अवसर पर मंत्री राकेश सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी। दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार की तुलना राजशाही और ब्रिटिश हुकूमत से करते हुए उन्हें अधिक क्रूर बताया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह तुष्टिकरण की राजनीति के प्रतीक हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह को औरंगजेब महान लगते हैं, लेकिन महाराणा प्रताप नहीं। यह जनभावनाओं का अपमान है, और इसी कारण वे सत्ता से बाहर हैं जबकि जनता ने बीजेपी को सरकार बनाने का अवसर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post