MP News: माखनलाल विवि के कुलगुरु तिवारी की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। इस संबंध में चंडीगढ़ निवासी आशुतोष मिश्रा ने याचिका दायर की है।

प्रारंभिक सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति डीडी बंसल की एकलपीठ ने विश्वविद्यालय के चांसलर, रजिस्ट्रार, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन समेत अन्य संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अदालत ने सभी पक्षों से इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है।

यह मामला शिक्षा जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है, और आगे की सुनवाई में क्या निर्णय आता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post