दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। रोहित ने अपनी पारी की शुरुआत छक्के से की, जिससे टीम को तेज शुरुआत मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओ'रूर्के।
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए 252 रन बनाने हैं, और टीम ने मजबूत शुरुआत की है। देखना होगा कि क्या भारतीय बल्लेबाज इस लय को बरकरार रखते हुए टीम को जीत दिला पाते हैं।