चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

दैनिक सांध्य बन्धु दुबई। भारत ने अपने अजेय अभियान को जारी रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप में टॉप पोजिशन हासिल कर ली और सेमीफाइनल में उसका मुकाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

मैच का हाल:

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 249 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।

250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई। केन विलियम्सन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली और 77 गेंदों में अपना 47वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाए और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।

भारत-न्यूजीलैंड मैच का स्कोरबोर्ड:

भारत: 249/8 (50 ओवर)

श्रेयस अय्यर – 79 रन

रोहित शर्मा – 42 रन

विराट कोहली – 36 रन

मैट हेनरी – 5 विकेट

न्यूजीलैंड: 205/10 (45.3 ओवर)

केन विलियम्सन – 81 रन

मिचेल सैंटनर – 28 रन

वरुण चक्रवर्ती – 4 विकेट

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।

सेमीफाइनल शेड्यूल:

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 4 मार्च, दुबई

साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड – 5 मार्च, दुबई

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत अपनी लय बरकरार रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post