IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले विराट कोहली हुए चोटिल, टीम इंडिया को लगा झटका!

दैनिक सांध्य बन्धु दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं। दुबई स्थित ICC अकादमी में अभ्यास के दौरान तेज गेंदबाजी का सामना करते हुए गेंद उनके घुटने पर जा लगी, जिसके बाद उन्हें दर्द में कराहते देखा गया।

क्या फाइनल में खेल पाएंगे विराट कोहली?

पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, चोट लगने के बाद भारतीय मेडिकल टीम ने तुरंत कोहली का उपचार किया और उनके घुटने पर दर्द निवारक स्प्रे लगाया गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि चोट गंभीर नहीं दिखी। विराट ने अभ्यास पूरा नहीं किया, लेकिन वो तब तक मैदान पर मौजूद रहे जब तक टीम का ट्रेनिंग सेशन खत्म नहीं हुआ। भारतीय कोचिंग स्टाफ का कहना है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलेंगे।

विराट कोहली का शानदार फॉर्म

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 4 पारियों में 217 रन बनाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ लगाया गया शानदार शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनकी मौजूदगी फाइनल मुकाबले में भारत के लिए बेहद अहम होगी।

अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या विराट कोहली फाइनल मैच के लिए पूरी तरह फिट हो पाएंगे या नहीं। भारतीय फैंस और टीम इंडिया प्रबंधन को उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post