चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल: भारत को 265 रन का लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया 264 पर ऑलआउट

दैनिक सांध्य बन्धु दुबई। दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 265 रन का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

स्मिथ और कैरी की फिफ्टी, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सका ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में 73 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। ट्रैविस हेड ने 39 रन जोड़े। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट निकालकर कंगारू टीम को 264 रन तक ही सीमित रखा।

शमी और अक्षर ने किया कमाल

37वें ओवर में मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ को फुलटॉस पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद 38वें ओवर में अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई।

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कूपर कोनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, बेन ड्वारशस, एडम जम्पा और तनवीर संघा।

अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं या नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post