दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर में बीती रात पंकज चौधरी (24 वर्ष), निवासी चंडालभाटा शांतिनगर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पेंटिंग का काम करता है। शाम करीब 7:30 बजे वह चंडालभाटा स्थित रविदास भवन के पास बैठा था, तभी बीरू चौधरी वहां आया और शराब पीने के लिए 200 रुपये मांगने लगा।
पंकज चौधरी ने रुपये देने से इनकार किया तो बीरू चौधरी गाली-गलौज करने लगा और चाकू से उसकी पीठ पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बीरू चौधरी के खिलाफ धारा 296, 119(1), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।