दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में आंतरिक प्रशासनिक व्यवस्था के तहत मेडिकल एजुकेशन कॉर्डिनेटर के पद पर बदलाव किया गया है। अब सर्जरी विभाग की प्राध्यापक एवं पूर्व मेडिकल एजुकेशन कॉर्डिनेटर डॉ. दीप्तिबाला शर्मा के स्थान पर डॉ. अर्चना सिंह, प्राध्यापक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग को इस पद पर नियुक्त किया गया है। वे अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ मेडिकल एजुकेशन कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी संभालेंगी।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
Tags
jabalpur