MP News: मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी को सजा दिलाओ:ग्वालियर में शख्स बोला- उसके 4 बॉयफ्रेंड; मेरठ ड्रमकांड की तरह करवा सकती है हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर धरना दिया और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई। उसका कहना है कि उसकी पत्नी ने बेटे की हत्या करवा दी और अब उसकी खुद की जान को भी खतरा है।

जनकपुरी निवासी अमित कुमार सेन (38) ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसके तीन से चार प्रेमी हैं और वह वर्तमान में राहुल बाथम नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है। अमित ने दावा किया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी, जबकि छोटा बेटा भी पत्नी अपने साथ ले गई है।

अमित का कहना है कि उसे अपनी पत्नी और उसके प्रेमियों से जान का खतरा है। उसने मेरठ के 'ब्लू ड्रम हत्याकांड' का जिक्र करते हुए कहा कि उसकी हत्या भी उसी तरह करवाई जा सकती है। अमित ने बताया कि उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

अमित ने पुलिस से कई बार शिकायत करने का दावा किया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर वह फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया। उसने मुख्यमंत्री से अपील की कि उसकी पत्नी को सजा दिलाई जाए और उसे सुरक्षा दी जाए।

जनकगंज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। अगर शिकायत मिलती है, तो उचित जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला ग्वालियर में चर्चा का विषय बन गया है, जहां एक पति अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा और न्याय की गुहार लगा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post