दैनिक सांध्य बन्धु लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वालों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी सात पुश्तें तक याद रखेंगी। उन्होंने साफ किया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में निवेश करने वाले युवा उद्यमियों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार का सिंगल विंडो सिस्टम उनकी पूरी मदद करेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कोई अधिकारी भ्रष्टाचार करता है या घूस मांगता है, तो उसकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में करें।
सीएम योगी ने भ्रष्ट अधिकारियों को चेताते हुए कहा "अगर कोई कहता है कि लोन दिलाने के लिए पैसा दो, तो उसके विश्वास में मत आइए। ऐसे लोगों की शिकायत मुझसे करिए। मैं जांच कराकर जवाबदेही तय करूंगा और दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करूंगा कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य भविष्य में सरकारी सेवा में नहीं आ सकेगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसा घुन है, जो पूरे सिस्टम को खोखला कर देता है। सरकार भ्रष्टाचार और अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है।
मुख्यमंत्री के इस कड़े रुख से साफ है कि उत्तर प्रदेश में अब भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है और सरकार इस दिशा में सख्त कदम उठाने को तैयार है।