Jabalpur News: एनएसएस कैंप के माध्‍यम से बच्‍चे सीख रहे हैं सामाजिक सारोकार से जुड़े मुद्दे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सेंट अलॉयसिस महाविद्यालय द्वारा सात दिवसीय एनएसएस शिविर गौर स्थित टीएफआरआई के सामुदायिक भवन में चल रहा है। महाविद्यालय का एनएसएस शिविर 11 मार्च तक चलेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य फादर बेन एंटोन रोज़ के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का मुख्‍य उद्देश्‍य विद्यार्थियों का जीवनोपयोगी तथ्‍यों से परिचित कराने के साथ बच्‍चों के सर्वांगीण विकास कराना है। 

साथ ही नशा मुक्ति, स्वच्छता एवं मेरा भारत पोर्टल साक्षरता का प्रचार प्रसार करना है। शिविर प्रभारी डॉ. अखिलेश पाठक ने बताया कि शिविर का शुभारंभ 6 मार्च को टीएफआरआई के निदेशक डॉ. एचएस गिनवाल के मुख्‍य आतिथ्‍य तथा डॉ. ननिता बेरी, डॉ. एनएस मिश्रा एवं वैज्ञानिक डॉ. हरीओम सक्‍सेना के विशिष्‍ट आतिथ्‍य में हुआ। 

इस दौरान उन्‍होंने नशा मुक्ति और स्‍वच्‍छता तथा शिक्षा के संबंध में अपने बहुमूल्‍य विचार देकर सामाजिक सारोकार से जुड़े मुद्दों पर विद्यार्थियों से चर्चा की। एनएसएस कैंप में महाविद्यालय के 28 विद्यार्थी शामिल हैं, जो सुबह प्रभात फेरी के बाद स्‍वच्‍छता संबंधी गतिविधियों में कार्य करते हैं। प्रतिदिन एनएसएस कैंप में एक विशिष्‍ट अतिथि होते हैं, जो बच्‍चों के साथ बौद्धिक चर्चा करते हैं, जिसमें बेहतर भविष्‍य व जीवनोपयोगी विषय शामिल होते हैं। 

विद्यार्थी नियमित रूप से अपने अभियान के दौरान गांव में जनसंपर्क करते हैं और बाल विवाह व नशा मुक्ति की रोकथाम के साथ स्‍वच्‍छता व महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। शिविर में बच्‍चे रोज शाम को सांस्‍कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर लोक संस्‍कृति से परिचित होते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post