Jabalpur News: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से चीतल की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर वन परिक्षेत्र के खमरिया-कुंडम मार्ग पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार वाहन ने एक चीतल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वन्य प्राणी प्रेमी शंकरेंदुनाथ ने बताया कि हादसे में चीतल के दोनों पिछले पैर बुरी तरह जख्मी हो गए, जिससे वह चलने में असमर्थ हो गया। इसी दौरान स्ट्रीट डॉग्स ने घायल चीतल पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने कुत्तों को खदेड़ा, लेकिन गंभीर रूप से घायल चीतल कुछ दूर चलने के बाद रेलवे ट्रैक पर गिर गया और दम तोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post