दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए अधीक्षक अरविंद शर्मा के निर्देश पर हाइपर मशीन से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस मशीन से गहन सफाई सुनिश्चित की जा रही है। विगत कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि मरीजों के साथ आने वाले लोग गुटखा लेकर मेडिकल परिसर में प्रवेश कर रहे हैं और जगह-जगह थूक रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब मेडिकल कॉलेज परिसर में गुटखा खाने और थूकने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, साथ ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
Tags
jabalpur