Jabalpur news : राजस्व कार्यों में तेजी लाने के लिए कलेक्टर सख्त, 8 घंटे ऑफिस में मौजूद रहेंगे पटवारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले में राजस्व कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 मार्च तक सभी लंबित राजस्व मामलों का निपटारा कर जिले की रैंकिंग में सुधार किया जाए।

कलेक्टर ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, नामांतरण और बंटवारे जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश पहले भी दिए गए थे, लेकिन कुछ पटवारियों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले की प्रगति प्रभावित हो रही है। इसको देखते हुए पटवारियों को अपने कार्यस्थल पर प्रतिदिन 8 घंटे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लक्ष्यों को समय पर पूरा नहीं किया गया तो लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहले ही कुछ अधिकारियों की दो वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकी जा चुकी हैं।

इसके अलावा, कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं, जिससे जिले की राजस्व व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post