Jabalpur News: कलेक्टर ने पुस्तक मेला के संदर्भ में प्रकाशकों की बैठक आयोजित की

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में पुस्तक प्रकाशकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 25 मार्च से 5 अप्रैल तक शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित होने वाले पुस्तक मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई।

कलेक्टर सक्सेना ने बताया कि इस पुस्तक मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री सुलभ और किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है। जिले में लगभग 4 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं, जो शैक्षणिक सामग्री क्रय करते हैं, और प्रति विद्यार्थी औसतन 5,000 रुपये तक का खर्च आता है। इस दृष्टि से पुस्तक मेले में करोड़ों रुपये का व्यापार संभावित है।

उन्होंने प्रकाशकों से आग्रह किया कि वे किताबों और शैक्षणिक सामग्रियों पर दिए जाने वाले डिस्काउंट का सीधा लाभ अभिभावकों को दें और मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता बनाए रखें। इसके साथ ही, प्रकाशकों से अपने शैक्षणिक सामग्री और पुस्तकों के प्रचार-प्रसार और प्रदर्शन की अपील की, ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थी और अभिभावक सही सामग्री चुन सकें।

कलेक्टर ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में एक जनरल बुक फेयर आयोजित करने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से प्रकाशकों का परिचय कराते हुए सुझाव लिया कि पुस्तक मेले को और अधिक भव्य और आकर्षक बनाया जाए। साथ ही, उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि पुस्तक मेले में विक्रेताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएं।

कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि इस पुस्तक मेले से विद्यार्थियों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही, यह व्यवस्था सामग्री की बिक्री में पारदर्शिता बनाए रखेगी और शैक्षणिक सामग्री विक्रेताओं के एकाधिकार को नियंत्रित करेगी। उन्होंने पिछले वर्ष के पुस्तक मेले की सफलता का भी उल्लेख किया और उम्मीद जताई कि इस बार यह आयोजन और भी अधिक प्रभावी साबित होगा।

बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post