दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में रिहायशी इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही से हो रहे हादसों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ट्रैफिक थाने का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और ट्रैफिक डीएसपी की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई।
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि यातायात विभाग सिर्फ दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रहा है, जबकि रिहायशी क्षेत्रों में बिना किसी रोक-टोक के बसों और ट्रकों की आवाजाही जारी है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
पार्षद दल ने मांग की कि भारी वाहनों को शहर के बाहर बायपास से भेजा जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस पर रोक नहीं लगी तो वे चक्का जाम करेंगे।
ट्रैफिक डीएसपी संतोष शुक्ला ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, पार्षद संतोष दुबे पंडा, पार्षद अख्तर अंसारी, पूर्व पार्षद पकंज पाण्डे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुराग गढ़वाल, रिंकू तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी, मनोज नामदेव, मनीष नायक, शिशिर नन्होरिया, शक्ति चौकसे, रम्बल विश्वकर्मा, सचिन बाजपेई, मिंटू पाण्डे, आशीष शुक्ला, रावेन्द्र चौहान, अभिषेक पाठक, अमित दुबे, भानू यादव, जय ठाकुर, अभिषेक सोनकर, कपिल भोजक, राज विश्वकर्मा, मोनू खंडेलवाल, आदर्श राजपूत, किक्की ठाकुर, अनुज ठाकुर, बंटी गुप्ता, आशीष सांवले, भज्जी पटेल, चन्ना राव, रोमिल सराफ, अंकुर गुप्ता, सूरज महावत, पवन चौकसे, विक्की श्रीवास्तव, निखिल रजक, भरत पटेल, संदीप सोनी, अमित विश्वकर्मा, लकी पटेल, काली यादव, नवल केसरवानी, पप्पू दुबे, शिवम यादव आदि उपस्थित रहे ।