Jabalpur News: मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार, आज नगर कांग्रेस कमेटी जबलपुर द्वारा प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के निंदनीय बयान के विरोध में एक विरोध प्रदर्शन किया गया एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने प्रहलाद पटेल के आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा की और उनके इस्तीफे की मांग की और उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री लगातार अलोकतांत्रिक और समाज को बांटने वाले बयान दे रहे हैं, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे और जनविरोधी बयानों का विरोध करेंगे।

इस अवसर पर श्रीमती कमलेश यादव, गुड्डू नवी, रविंद्र कुशवाहा, प्रियंका केसरवानी, पूजा सिंह, दुर्गा सैनी, मिस्टर जैन, अमरचंद बावरिया, राजेंद्र पिल्ले, रिजवान अली कोटी, डिक्की जॉन , टीकाराम कोस्टा, चमन प्यासी, मनोज नामदेव, रितेश गुप्ता, प्रवेंद्र चौहान, विवेक भोसले,हुकुम चंद जैन, विक्रम सिंह ठाकुर ,अनुज श्रीवास्तव , राकेश चक्रवर्ती,राजकुमार सोनी, कैलाश ठाकुर, धर्मेंद्र कुशवाहा, महेश मिश्रा, अखिलेश शर्मा, श्याम सोलंकी, भरत कोरी, राहुल कोरी,  इमरान खान, रितेश रोतनानी , लखन श्रीवास्तव, सिकंदर खान, विष्णु विनोदिया, आनंद यादव, मनीष गौरैया, पिंटा अंसारी, उमेश पटेल, निहाल मंसूरी, अभिषेक यादव, अनुपम गुरु, जितेंद्र यादव, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post