दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सेंट्रल जेल में पदस्थ आरक्षक मोहन खटीक को हिस्ट्रीशीटर कल्लू कोरी जान से मारने की धमकी देकर मकान खाली करने का दबाव बना रहा है। पीड़ित आरक्षक ने हनुमानताल थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
आरक्षक मोहन खटीक के अनुसार, उन्होंने हनुमानताल थाना क्षेत्र के सतीश चौक में एक मकान खरीदा है। पिछले एक साल से हिस्ट्रीशीटर कल्लू कोरी उन्हें लगातार धमका रहा है और मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहा है। आरक्षक ने कई बार थाने में शिकायत दर्ज कराई और धमकियों की मोबाइल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने उन्हें ही समझौता करने की सलाह दी।
जब पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया, तो पीड़ित आरक्षक अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) सम्पत उपाध्याय के पास पहुंचे। एसपी ने पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश सीएसपी को दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो उनके हौसले और बढ़ेंगे। पीड़ित आरक्षक को न्याय मिलेगा या नहीं, यह देखना बाकी है।