दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में बयानबाजी का स्तर गिरता जा रहा है। सौंसर विधायक विजय चौरे का एक बयान तूल पकड़ रहा है, जिसमें उन्होंने छिंदवाड़ा में 'लाखों लाशें बिछाने' की धमकी दी है।
विधायक चौरे ने बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू (Bunty Sahu) के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर पुलिस के डंडे बरसाने की बात कही थी। विजय चौरे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"जब तक कांग्रेस कार्यकर्ता जिंदा हैं, कमलनाथ के बाल को भी कोई छू नहीं सकता। अगर कमलनाथ पर उंगली उठाई, तो छिंदवाड़ा में लाखों लाशें बिछ जाएंगी। एसपी-कलेक्टर कान खोलकर सुन लें।"
इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेताओं ने इसे अशोभनीय और उकसाने वाला बताया, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे नेतृत्व की मजबूती के तौर पर पेश किया।
विवाद बढ़ने के बाद अब देखना होगा कि इस बयान पर प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या यह सिर्फ सियासी बयानबाजी बनकर रह जाता है।