दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। एमआईजी इलाके में कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुंच गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर हमला कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घर में घुसकर की मारपीट
दीपाली परसाई, जो अंबेडकर नगर की रहने वाली हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि चंचल यादव, नयन यादव और रमेश यादव ने न केवल उनके परिवार पर हमला किया बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। दीपाली के मुताबिक, मंगलवार सुबह जब उनका परिवार घर में था, तभी रमेश यादव और उनके बेटे चंचल और नयन ने घर के बाहर गालियां देना शुरू कर दिया।
इसके बाद उन्होंने लोहे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर दीपाली के पिता यशवंत के साथ मारपीट की। जब उनकी मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। यहां तक कि उनके किराएदार से भी आरोपियों ने मारपीट की।
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई शिकायत
वहीं, चंचल यादव की शिकायत पर यशवंत और उनके किराएदार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। चंचल का कहना है कि यशवंत का घर तीन मकान छोड़कर है, लेकिन उनकी कार चंचल के घर के सामने खड़ी थी। जब उन्होंने कार हटाने के लिए कहा, तो विवाद बढ़ गया और यशवंत ने सड़क से पत्थर उठाकर उनके पिता रमेश के चेहरे पर मार दिया, जिससे उन्हें चोट आई। चंचल ने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस ने दोनों पक्षों पर की कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सके।