MP News: धर्मांतरण की कोशिश नाकाम, पकड़े गए 18 लोग

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मध्यप्रदेश में पुलिस ने धर्मांतरण कराने की कोशिश को नाकाम कर दिया। ग्वालियर, बीना और गंजबासौदा रेलवे स्टेशनों पर 18 लोगों को पकड़ा गया, जो पातालकोट एक्सप्रेस से जालंधर के चर्च जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इन लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के बदले एक-एक लाख रुपए, बच्चों की मुफ्त शिक्षा और विदेश में नौकरी का लालच दिया गया था।

इस मामले की सूचना बजरंग दल के पदाधिकारियों ने भोपाल पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की। सबसे पहले गंजबासौदा स्टेशन पर 11 यात्रियों को हिरासत में लिया गया। फिर बीना स्टेशन से 4 और यात्रियों को पकड़ा गया। आखिर में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को 30 मिनट रोककर सघन जांच की गई, जिसमें 3 और यात्रियों को हिरासत में लिया गया।

पकड़े गए यात्रियों के अनुसार, उन्हें छिंदवाड़ा के सेजनाथ सूर्यवंशी और विजय कुमार द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिया गया था। इससे पहले भी इन्हें फिरोजपुर के चर्च ले जाया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए यात्रियों को गंजबासौदा जीआरपी को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

Slide 1 Slide 2
</!doctype>

Post a Comment

Previous Post Next Post