Jabalpur News: तलवार और चाकू लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में तलवार और चाकू लेकर घूम रहे बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि करण बर्मन नाम का व्यक्ति अपने मोहल्ले में तलवार और बटनदार चाकू लेकर घूम रहा है। उसे देखकर लोगों में दहशत फैल गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान एक तलवार और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने हथियार कहां से खरीदे और वह किसी वारदात को अंजाम देने की योजना तो नहीं बना रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post