दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में पशु क्रूरता का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक निर्दोष कुत्ते के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। जब कुत्ते के मालिक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, तो आरोपी लड़का और उसकी मां ने पहले माफी मांगी, लेकिन बाद में उन्होंने एक साजिश रचते हुए उल्टा कुत्ते के मालिक के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा दिया।
कैसे हुई घटना?
कुत्ते के मालिक अजय वर्मा का कहना है कि उनके पालतू कुत्ते पर उनके ही पड़ोस में रहने वाले देवेश कुमार मेहरा और उसकी मां ने लाठी-डंडों से हमला किया। कुत्ते की हालत गंभीर हो गई और वह घायल होकर दर्द से तड़पने लगा। अजय वर्मा ने जब इस मामले की शिकायत करने की बात कही तो बेटे और उसकी मां ने पहले माफी मांग ली और यह भरोसा दिलाया कि आगे से ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।
लेकिन इस माफी के बाद मामला और उलझ गया जब पीड़ित अजय वर्मा के खिलाफ मां-बेटे ने झूठी शिकायत दर्ज करवा दी, जिसमें उन्हें ही अपराधी बना दिया गया।
पीड़ित पर ही दर्ज हुआ मामला
अजय वर्मा अब न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और यह केवल उन्हें फंसाने की कोशिश है। मेरे कुत्ते को बेरहमी से पीटा गया। जब मैंने इसका विरोध किया, तो मुझ पर ही झूठे आरोप लगा दिए गए। मुझे न्याय चाहिए। यह घटना केवल मेरे साथ नहीं हुई, बल्कि यह उन सभी पशु प्रेमियों के लिए एक चेतावनी है कि कैसे निर्दोष जानवरों के साथ अन्याय करने वालों को बचाने के लिए झूठे केस गढ़े जा सकते हैं।
देवेश कुमार मेहरा
स्थानीय लोगों में आक्रोश, न्याय की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। कई लोग इस मामले में अजय वर्मा का समर्थन कर रहे हैं और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि इस तरह की घटनाओं को रोका नहीं गया तो निर्दोष जानवरों और उनके मालिकों को लगातार अन्याय का शिकार होना पड़ेगा।
पिछले मामलों से जोड़कर देखी जा रही घटना
गौरतलब है कि जबलपुर में हाल ही में सात कुत्तों की सुनियोजित तरीके से हत्या का मामला सामने आया था, जिससे शहर के पशु प्रेमियों में पहले से ही आक्रोश था। इस नए मामले ने आग में घी डालने का काम किया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। पुलिस कहना है कि अगर झूठा मामला दर्ज करवाया गया है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।