दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक से अस्पताल में अपॉइंटमेंट बुक करने के नाम पर 46,999 रुपये ठग लिए गए।
पीड़ित आशीष कुमार गुप्ता, निवासी गलगला चौक, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बीती शाम लगभग 6 बजे वह जबलपुर हॉस्पिटल में अपनी मामी का अपॉइंटमेंट बुक कराने के लिए गूगल पर नंबर सर्च कर रहा था। उसे एक नंबर मिला, जिस पर कॉल करने पर बताया गया कि अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए 10 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना होगा। इसके बाद उसे एक लिंक भेजी गई।
जब उसने लिंक के जरिए भुगतान करने का प्रयास किया तो सर्वर लगातार लोड होता रहा, जिससे उसे शक हुआ और उसने ट्रांजेक्शन बंद कर दिया। कुछ देर बाद उसे एक अन्य नंबर से कॉल आया और बताया गया कि अपॉइंटमेंट बुक हो चुका है। अगले दिन सुबह 10:57 बजे उसके बैंक से मैसेज आया कि उसके खाते से 46,999 रुपये डेबिट हो गए हैं, जबकि उसने कोई लेन-देन नहीं किया था।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।