Jabalpur News: लक्ष क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दक्ष, शुभम, हनी बने खिताब विजेता

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर अमेच्योर बॉडी बिल्डर्स एण्ड फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में लक्ष क्लासिक बॉडी बिल्डिंग और बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन बंधन मैरिज गार्डन, बेदी नगर में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तरूण भानोट, धीरज पटेरिया, सौरभ नाटी शर्मा, अमरीश मिश्रा और हर्षित सिंघई विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में लक्ष क्लासिक बॉडी बिल्डिंग का खिताब दक्ष हल्दकार (जबलपुर) ने जीता, जबकि डेनिम मेंस मॉडल फिजिक का खिताब हनी सिंह (छिंदवाड़ा) और मेंस फिजिक का खिताब शुभम मरावी (जबलपुर) ने अपने नाम किया। वहीं, बेंच प्रेस प्रतियोगिता में महिलाओं की श्रेणी में आकृति विश्वकर्मा ने "स्ट्रांग वुमन" और पुरुषों में गुरूचरन श्रीवास्तव ने "स्ट्रांग मैन" का खिताब जीता।

प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद राशि, मेडल और नटलीफ सप्लिमेंट कंपनी की ओर से उपहार दिए गए। खिताब जीतने वालों को 11,000 रुपये नगद, ट्रॉफी और एक महीने की सप्लिमेंट डाइट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नेशनल रेफरी डॉ. ए. बी. श्रीवास्तव, देवेन्द्र सरीन, धीरज जग्गी, राजेश जायसवाल और स्टेट रेफरी एल्बीन डिसूजा, विवेक राव, श्रीषि चौरसिया, विजय रजक, शमसेर सिंह, निशांत अग्रवाल आदि शामिल रहे।

इस आयोजन को सफल बनाने में नरेश दुबे, अखिलेश चौरसिया, श्रीकांत यादव, करन कुमार, संदीप ठाकुर, मंदीप सिंह, मंदीप द्विवेदी, ऋतेश वासुदेव और संदीप खत्री का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कपिल श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post