दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने दमोह जिले के शातिर बदमाश और जिला बदर के आरोपी को पिस्टल और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस विजय नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पीएनटी कॉलोनी के खंडहर क्वार्टर में एक युवक पिस्टल लेकर किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। युवक काली, सफेद और नीले रंग की टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए था। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आशीष पटैल (उम्र 25 वर्ष), निवासी बिछिया कॉलोनी, जबेरा, जिला दमोह बताया। तलाशी लेने पर आरोपी की पैंट की कमर में एक देसी पिस्टल मिली, जिसकी मैगजीन में एक कारतूस लोड था। इसके अलावा, उसकी जेब से भी एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने यह पिस्टल कहां से और कैसे प्राप्त की। साथ ही, उसके अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।