Indore News: एमवाय अस्पताल के बाथरूम में मिला नवजात शिशु का शव

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर के सरकारी एमवाय अस्पताल में सोमवार तड़के एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात महिला सुबह करीब 6 बजे नवजात के शव को अस्पताल के सार्वजनिक बाथरूम में छोड़कर चली गई।

घटना अस्पताल की ग्राउंड फ्लोर स्थित इमरजेंसी यूनिट के पास हुई। जब सिक्योरिटी स्टाफ ने बाथरूम में नवजात का शव देखा, तो तुरंत अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तड़के एक महिला को टॉयलेट में जाते हुए देखा गया था। हालांकि, जिस दिशा से वह आई थी, वहां कोई कैमरा नहीं था, जिससे उसकी पहचान में मुश्किल आ रही है।

अस्पताल प्रशासन और पुलिस को संदेह है कि महिला नवजात के शव को बाहर से लेकर आई थी और यहां ठिकाने लगा दिया। एमवाय अस्पताल में अब डिलीवरी नहीं होती, क्योंकि इसके लिए एमटीएच अस्पताल की नई बड़ी बिल्डिंग में ही प्रसव कराए जाते हैं। ऐसे में यह साफ है कि नवजात की डिलीवरी अस्पताल में नहीं हुई थी।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और महिला की तलाश में जुटी हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे उसकी मौत की वजह साफ हो सकेगी। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post