दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित होटल गोविंदम गोपालम के शौचालय में बिहार निवासी अमर कुमार सिंह (45) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वह एक मार्च को होटल में ठहरा था और रविवार सुबह तक का कमरा बुक था। समय पर बाहर न निकलने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला सामने आया है।
रविवार को जब अमर कुमार सिंह निर्धारित समय तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो होटल कर्मी ने दरवाजा खटखटाया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो बाथरूम की खिड़की से झांककर देखा गया, जहां शव फर्श पर पड़ा हुआ मिला।
होटल कर्मी अनिकेत ने तुरंत होटल संचालक मदन नारायण दीक्षित को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस गहन जांच में जुट गई है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने होटल स्टाफ और अन्य संभावित गवाहों से पूछताछ शुरू कर दी है।
अमर कुमार सिंह की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या यह स्वाभाविक मौत थी या किसी साजिश का हिस्सा? पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
Tags
jabalpur