दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भोंगाद्वार वाटर फिल्टर प्लांट की पाइप लाइन में मरा हुआ बंदर मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में नगर निगम के प्रति आक्रोश बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही थी, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।
पाइप लाइन चेक करने पर हुआ खुलासा
भोंगाद्वार, कजरवारा और गोराबाजार के कई इलाकों में कई दिनों से पानी कम दबाव में और गंदा आ रहा था। लगातार शिकायतों के बाद जब नगर निगम जल विभाग ने पाइप लाइन की जांच की और उसे काटा, तो अंदर से एक सड़ा-गला बंदर बरामद हुआ।
दूषित पानी पीने से स्वास्थ्य पर खतरा
बंदर मिलने की खबर फैलते ही लोगों में डर और गुस्सा दोनों बढ़ गए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे कई दिनों से इसी पानी का उपयोग कर रहे थे, जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
गंदे पानी की शिकायतें होती रहीं नजरअंदाज
भोंगाद्वार ही नहीं, शहर के अन्य इलाकों में भी गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायतें मिलती रही हैं। हाल ही में धनवंतरी नगर क्षेत्र में भी मटमैला पानी सप्लाई होने से हंगामा मचा था, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हुआ।
नगर निगम ने दी सफाई
नगर निगम के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि भोंगाद्वार क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के चोक होने की शिकायत आई थी, जिसे चेक कराया गया है, लेकिन पाइप लाइन में बंदर मिलने की कोई जानकारी उनके पास नहीं है।
लोगों की मांग – हो उचित जांच
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि जल आपूर्ति व्यवस्था की गहन जांच होनी चाहिए और पाइप लाइनों की नियमित सफाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
Advertisement