Jabalpur News: सील पैक मिनरल वाटर की बोतल में मिला मृत मच्छर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के रामपुर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां सील बंद मिनरल वाटर की बोतल में मृत मच्छर मिला। यह मामला केसरवानी आइसक्रीम पार्लर का है, जहां एक ग्राहक ने पानी की बोतल खरीदी और खोलने पर उसमें मरा हुआ मच्छर देखकर हैरान रह गया।

दुकान संचालक संदीप केसरवानी ने बताया कि उन्होंने पूरी सील पैक बोतल बेची थी, लेकिन ग्राहक की शिकायत के बाद जब उन्होंने कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क किया तो प्योरा कंपनी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

इस मामले पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि ऑटोमेटिक वॉटर प्लांट में ऐसी घटना की संभावना कम होती है, लेकिन अगर प्लांट मैनुअली संचालित हो रहा है तो यह संभव हो सकता है। मामले की जांच की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post