दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में मारपीट के बाद चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल अमन चौधरी (24) निवासी दुर्गाई मोहल्ला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। अमन चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शा चालक है। बीती शाम करीब 6:30 बजे उसके घर के सामने मोहल्ले का कालू चौधरी बैठा था। तभी कालू के दामाद निशांत विश्वकर्मा के भाई दीपक विश्वकर्मा वहां आया और दोपहर में हुए विवाद को लेकर कालू चौधरी से गाली-गलौज करने लगा। जब अमन के पिता केदारनाथ चौधरी ने दीपक को समझाने की कोशिश की, तो दीपक ने उन्हें धक्का दे दिया।
जब अमन ने बीच-बचाव किया, तो दीपक ने जातिगत टिप्पणी कर उसे धक्का दिया और वहां से चला गया। शाम करीब 7 बजे दीपक विश्वकर्मा अपने भाई निशांत विश्वकर्मा के साथ वापस आया और अमन चौधरी से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दीपक ने अमन को पकड़ लिया और निशांत ने चाकू से उसके पेट और हाथों पर हमला कर दिया। अमन का मामा आकाश चौधरी जब बचाने आया, तो दीपक और निशांत ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी पसली और पेट में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने धारा 109, 3(5) बीएनएस, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।