दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक सोलर पैनल कर्मचारी की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। मृतक प्रशांत कश्यप (27) शुक्रवार को कंपनी के काम से मुरैना के कैलारस गया था, जहां काम के दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव परिजनों को सौंपा गया, तो उन्होंने कंपनी द्वारा किसी भी तरह की आर्थिक सहायता न मिलने के विरोध में हजीरा चौराहा पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
प्रशांत की तीन साल पहले शादी हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। उसकी मौत के बाद परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और उचित कार्रवाई व आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। हजीरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।